कोरोना के बाद अब ये नया वायरस! वुहान लैब से फिर आई बुरी खबर! इंसान को भी कर सकता है बीमार
COVID 19 Virus: चीन के वैज्ञानिकों को चमगादड़ों में एक और नया वायरस मिला है, जो इंसानों को भी बीमार कर सकता है. इस खोज का काम वुहान (Wuhan) के एक लैब में हुआ.
)
COVID 19 Virus: चीन के वैज्ञानिकों ने चमगादड़ों में एक और नया कोरोना वायरस ढूंढा है. यह वायरस इंसानों में भी फैल सकता है. यह जानकारी हांगकांग के एक अखबार में छपी खबर से मिली है. इस खोज का काम वुहान (Wuhan) के एक लैब में हुआ, जिसके बारे में कहा जाता है कि यहीं से कोविड-19 (COVID-19) फैला था. इस लैब की एक वैज्ञानिक, शी झेंगली (Shi Zhengli), ने इस खोज का नेतृत्व किया.
HKU5 नाम के वायरस का बदला हुआ रूप
आपको बता दें कि शी झेंगली को "बैट वुमन" भी कहा जाता है क्योंकि वह चमगादड़ों से फैलने वाले वायरस पर रिसर्च करती हैं. शी झेंगली और चीन की सरकार दोनों इस बात से इनकार करते हैं कि कोविड-19 वुहान की लैब से फैला था. यह नया वायरस HKU5 नाम के वायरस का एक बदला हुआ रूप है. यह वायरस सबसे पहले हांगकांग में जापानी पिपिस्ट्रेल (Japanese Pipistrelle) नाम के चमगादड़ में मिला था.
मेरबेकोवायरल वायरस परिवार से नया वायरस
हांगकांग के एक अखबार, 'साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट' के अनुसार, यह नया वायरस 'मेरबेकोवायरस'(Merbecovirus) नाम के वायरस के परिवार से है. इसी परिवार में वह वायरस भी है जिससे 'मर्स' (MERS) बीमारी होती है. 'सेल' नाम की एक पत्रिका में छपे रिसर्च पेपर में शी झेंगली और उनकी टीम ने लिखा है कि उन्होंने HKU5 वायरस का एक नया रूप (वंश 2) पाया है. यह वायरस न सिर्फ चमगादड़ों और इंसानों में फैल सकता है, बल्कि दूसरे जानवरों में भी फैल सकता है जिनके जीन एक जैसे हों.
TRENDING NOW
वैज्ञानिकों ने पाया कि जब इस वायरस को चमगादड़ के सैंपल से अलग किया गया, तो यह इंसानों की कोशिकाओं (Cells) और लैब में बनाए गए छोटे अंगों (जैसे फेफड़े या आंत) को भी बीमार कर सकता था.
10:07 PM IST